संदीप
राजगंज-(धनबाद) : पर्यटन, कला संस्कृति खेल एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के आदेशानुसार रविवार को राजगंज हाई स्कूल स्टेडियम में तीन दिवसीय पंचायत स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण बालक एवं बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्धघाटन टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो व जिला सांसद प्रतिनिधि गिरिधारी महतो ने फुटबॉल पर किक मार कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। बाघमारा प्रखंड अंतगर्त यहां राजगंज मंडल के 17 पंचायत का मैच होना है, जिसमे उद्धघाटन मैच धावाचिता एवं झींझीपहाड़ी के बीच खेला गया। जिसमें दोनों ही टीमो ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। समय सीमा तक दोनों ही टीम ने गोल नही कर सका अन्तः पेनाल्टी के द्वारा धावाचिता टीम को विजय घोषित किया गया। इस दौरान विधायक मथुरा महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में छुपे खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाने के लिए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा सराहनीय प्रयास किया गया है। इससे गांव में छुपे खिलाड़ियों की प्रतिभा सामने आएगी जिससे खिलाड़ियो को लाभ मिलेगा।लेफरी की भूमिका बीसीसीएल कर्मचारी चन्द्रशेखर महतो ने निभाया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि गिरिधारी महतो, जिला सचिव पवन महतो, बागदाहा पंचायत प्रधान समरी देवी, रविंद्र दे, मंशा मुर्मू के अलावे पर्यवेक्षक बैजनाथ हेम्ब्रम, जनसेवक रंजीत प्रसाद, किशुन दास, रविंद्र महतो, शंकर सिंह, उज्ज्वल कुम्हार आदि अन्य मौजूद थे।