बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर बाघमारा प्रखंड कार्यालय में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया। इस बाबत जानकारी देते हुए प्राधिकार के प्रभारी सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप मान ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी बाघमारा प्रखंड कार्यालय में लोगों को दी गई। इस मौके पर दिव्यांगों को व्हीलचेयर, 15 लाभुकों को पीएम आवास योजना, 15 को वृद्धा पेंशन, 12 को दिव्यांग पेंशन, 10 श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड, 25 श्रमिकों को मनरेगा जॉब कार्ड, 10 को श्रम विभाग की तरफ से पैंट – शर्ट साड़ी आदि का वितरण किया गया। इसी क्रम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाघमारा में 60 छात्र- छात्राओं के बीच प्रधानाध्यापक मानिक कुमार के नेतृत्व में निबंध एवं वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 5 मेधावी प्रतिभागियों का उज्जवल भविष्य के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तरफ से प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति, प्रखंड प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया, उप प्रमुख अतहर नवाज खान एवं डालसा के रिमांड अधिवक्ता श्रीनिवास प्रसाद, रिटेनर अधिवक्ता अजय कुमार भट्ट, बाघमारा प्रखंड के सभी कर्मचारी एवं शिक्षक, बिना कुमारी, नीतू कुमारी, डालसा सहायक सौरभ सरकार, राजेश कुमार सिंह, पीएलवी लक्ष्मी देवी ने अहम भूमिका निभाई।