बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने सोमवार से राज्यभर में सभी जिला में पेट्रोल पंप पर जन जागरण अभियान की शुरुवात की। 13 से 20 दिसंबर तक यह सप्ताहव्यापी अभियान चलेगा। इस अभियान की कड़ी में धनबाद के ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप पर एसोसिएशन के लोग एकजुट हुए। सरकार से एसोसिएशन की मांगों में डीजल पर वैट 22 प्रतिशत से घटाकर 17 प्रतिशत करने , सरकारी खरीद का भुगतान तत्काल करने , बायोडीजल के नाम पर की जा रही मिलावटी तेल के धंधा पर रोक लगाने ,पड़ोसी राज्यो से तेल का दाम कम करने समेत जनता को महंगाई से मुक्ति देने की मांग की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि दस दिन पूर्व सरकार को एसोसिएशन ने अपनी मांगों से अवगत कराया जिसपर सरकार ने गंभीरता नही दिखाई। पंपो पर जो सरकारी बकाया है उस बकाये का तत्काल भुगतान की मांग है। कमिटी बनाने की मांग पर भी अभीतक किसी प्रकार की कोई पहल नही की गई। ऐसे में आगामी 21 दिसंबर को एक दिन की बंदी की जाएगी। इस जन जागरण अभियान के माध्यम से जनता से भी समर्थन की अपील की जा रही है।