धनबाद ब्यूरो
गोविंदपुर-(धनबाद): झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, निबंधन, खेलकूद, कला संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने सोमवार को जंगलपुर गांव में वरीय झामुमो नेता मन्नू आलम के आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार पंचायत चुनाव जल्द कराएगी। इसकी प्रशासनिक तैयारियां की जा रही है । उन्होंने कहा कि उनके पिता पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने जंगलपुर गांव में 9 करोड़ की जलापूर्ति योजना की स्वीकृति दिलाई थी तथा सड़क का निर्माण कराया था। अब यहां हाई स्कूल की स्थापना, सड़क जीर्णोद्धार, मैथन जलापूर्ति योजना का लाभ तथा कब्रिस्तान के शेष भाग की चहारदीवारी कराई जाएगी । मंत्री ने घोषणा की कि जंगलपुर के नतूनडीह में स्टेडियम बनाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से फिजूलखर्ची रोककर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की अपील की। इसके पूर्व मंत्री दहेज लोभियों द्वारा मारी गई अंजुम आरा के घर गए और उनके पिता मोबीन अंसारी को 25000 रुपए की आर्थिक सहायता दी तथा कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में आरोपियों को जल्द सजा दिलाने की अपील करेंगे । घटना के दौरान मंत्री ने इस मामले में धनबाद एसएसपी से बात की थी । झामुमो नेता मन्नू आलम ने गांव की समस्याओं को लेकर मंत्री को ज्ञापन दिया। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अख्तर हुसैन अंसारी, उपाध्यक्ष मोकीम अंसारी, अताउल्लाह अंसारी, अताउल अंसारी, रंजीत यादव, जावेद खान, मोहसिन अंसारी, अफजल अंसारी, हाजी नासिर , अब्दुल मोईन, नूर आलम, बिट्टू अंसारी, मुमताज अंसारी, कबीर अंसारी, सद्दाम हुसैन, कंचन पांडेय, मुमताज अंसारी, मुबारक अंसारी, शांतिराम रजवार आदि मौजूद थे।