हजारों की संख्या में शामिल थे अभिभावक, कई राजनीतिक दल के नेता भी हुए शामिल
शिवेंदु नामक शिक्षक के गिरफ्तारी की कर रहें थे मांग
गया ( श्याम किशोर) : शहर के बाटा मोड़ के रहने वाले प्रकाश चंद के पुत्र कृष्ण प्रकाश की हुई संदिग्ध स्तिथि में मृत्यु के विरोध में जीडी गोयनका स्कूल के खिलाफ शहर के व्यवसायियों ने मोर्चा खोल दिया है।शहर के व्यवसायियों एवं अभिभावकों ने शनिवार को कृष्णप्रकाश न्याय मंच के बैनर तले बाटा मोड़ के समीप से कैंडल मार्च निकालकर जीडी गोयनका स्कूल के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है। कैंडल मार्च बाटा मोड़ से निकलकर टिकारी रोड, केपी रोड होते हुए टावर चौक पर जाकर संपन्न हुआ।
कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने जीडी गोयनका स्कूल के शिवेंदु नामक शिक्षा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने साफ तौर पर छात्र कृष्ण प्रकाश की मौत का जिम्मेवार स्कूल प्रबंधन को बताया है ।वही इस कैंडल मार्च में कई राजनीतिक दल के नेताओं ने भी स्कूल प्रबंधन को जिम्मेवार ठहराया है । अभिभवक ने यह भी कहा कि जीडी गोयनका स्कूल के द्वारा साफ तौर पर लापरवाही बरती गई है ।अगर समय रहते स्कूल प्रबंधन हरकत में आती तो शायद कृष्ण प्रकाश के साथ यह घटना नहीं घटती। शामिल लोगों ने बताया कि छात्र कृष्ण प्रकाश की मौत नहीं हत्या की गई है।छात्र कृष्ण प्रकाश को न्याय दिलाने के लिए शनिवार कि संध्या को व्यवसायियों एकजुट होकर जिला प्रशासन से जीडी गोयनका स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया है। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने यह भी कहा कि अगर छात्र कृष्ण प्रकाश को न्याय नहीं मिलता है तो आगे और उग्र आंदोलन किया जा सकता है ।इस कैंडल मार्च में पुरुष के अलावे भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल थे। इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जीडी गोयनका स्कूल के खिलाफ शहर के लोगों में कितना आक्रोश व्याप्त है ।गौरतलब है कि बीते दिनों जीडी गोयनका स्कूल में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र कृष्ण प्रकाश की मृत्यु हो गई थी। इस घटना को लेकर स्थानीय चाकन्द थाने में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एक मामला भी दर्ज किया गया है परंतु मामला दर्ज होने के बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जिला प्रशासन के द्वारा कोई भी कठोर कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च में मृतक कृष्ण प्रकाश के परिजन सहित बाटा मोड़ एवं टेकारी रोड के अलावे कई मोहल्ले के व्यवसाय शामिल हुए ।इस कैंडल मार्च में व्यवसायियों को समर्थन देने के लिए शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल, गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, पूर्व वार्ड पार्षद संतोष सिंह के अलावे हजारों की संख्या में लोग शामिल थे।