रंजीत

पूर्वी टुंडी-(धनबाद) : टुंडी थाना अंतर्गत टुंडी गोविंदपुर मुख्य पथ पर मंगलवार की सुबह 6:00 बजे हुए एक सड़क दुर्घटना में तारापीठ से पूजा करके लौट रहे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पीएमसीएच धनबाद एवं बीजीएच हॉस्पिटल बोकारो में भर्ती करवाया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी लोग तारापीठ में पूजा करके वापस राजधनवार लौट रहे थे, इसी क्रम में लोधरिया के पास गिरिडीह से धनबाद की ओर जा रहे खाली ट्रक से तारापीठ से पूजा कर लौट रहे लोगों की स्विफ्ट डिजायर कार आमने सामने टकरा गई। इस भीषण टक्कर में कार की पूरी बॉडी चपटी हो गई। तथा गाड़ी चला रहे युवक प्रवीण पासवान ड्राइवर की सीट एवं कार की बॉडी के बीच में बुरी तरह फस गया, उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाद मैं गैस कटर की मदद से कार की बॉडी को काटकर मृतक युवक की लाश को निकाला गया। दुर्घटना में तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक विपिन कुमार सिंह को पीएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया जबकि दो अन्य युवक गुड्डू साव को बेहतर इलाज के लिए बीजीएच बोकारो तथा रूपेश श्रीवास्तव को अशर्फी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *