धनबाद ब्यूरो
कुमारधुबी-(धनबाद): सांसद पीएन सिंह व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने चिरकुंडा नप क्षेत्र में 15 वें वित्त आयोग की राशि से लगभग सवा करोड़ रुपए की विकास योजना का शिलान्यास विभिन्न वार्डो में नप अध्यक्ष डब्लू व उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह की उपस्थिति में किया। योजना के शिलान्यास की शुरुआत नप वार्ड संख्या 14 स्थित कुमारधुबी ओपी परिसर में सामुदायिक भवन का निर्माण को लेकर हुआ, और वार्ड 5 के नदी धौड़ा सामुदायिक भवन के शिलान्यास के साथ समाप्त हुआ। सांसद श्री सिंह ने कहा कि नप में 15वें वित्त आयोग की करोड़ों रुपये की राशि से 9 योजनाओं का शिलान्यास महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर किया गया है। इन विकास कार्य से नप क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी। सांसद व विधायक ने कुमारधुबी ओपी परिसर में सामुदायिक भवन, वार्ड 1 के श्रम कल्याण केंद्र में नाला निर्माण व फुटपाथ निर्माण, सुभाषनगर में सड़क का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण, वार्ड 9 में नाला निर्माण, वार्ड 20 में स्वामी विवेकानंद स्कूल में समीप सामुदायिक भवन, वार्ड 6 एवं 7 के चिरकुंडा सब्जी बाजार में निर्माण कार्य, वार्ड 3 में पीसीसी सड़क निर्माण, वार्ड 4 व 5 में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए शिलान्यास किया। मौके पर अध्यक्ष डब्लू ,उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, कुमारधुबी ओपी प्रभारी ललन प्रसाद सिंह, पूर्व प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह, पार्षद मनोज यादव,पप्पू सिंह, विजय यादव,सुशील चंद्रवंशी, अभिषेक दास,रानी केराई, सुनीता देवी,प्रदीप गोराई, मो. आरिफ, योगनाथ गोस्वामी, बापी सेनगुप्ता, रंजीत मोदी, गुड्डू सिंह, मनिंद्र पाल सिंह, प्रशांत बनर्जी, डीएन पाठक, जेके सिंह, संतोष सिंह, तुलसी विश्वकर्मा, सुरेश सिंह, गोविंद सिंह, मिथिलेश साव, इरफान अहमद खान, जियाउद्दीन शाह, दीनानाथ रविदास, अभिमन्यु कुमार,बुलन , चंदेश्वर भगत, रामफल पंडित, काशी साव, संजय गुप्ता, आजाद खान, जियाउद्दीन शाह, दीनानाथ रविदास, अभिमन्यु कुमार, काशी साव, संजय गुप्ता, मनोज राम, राजेश सिंह चंद्रवंशी, आजाद खान, छोटन श्रीवास्तव, नेपाल मंडल, जावेद खान समेत अन्य उपस्थित थे।