कोलकाता : केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय आज पश्चिम बंगाल के बशीरहाट दक्षिण विधानसभा में पार्टी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया । इन कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए श्री राय ने कहा की बंगाल भारत के सांस्कृतिक विरासत की भूमि रही है और यह भाजपा के लिये पूजनीय है । सभी की उन्नति , समृद्धि , शांति , सद्भाव और सभी धर्मों का सम्मान करने वाले भाजपा के कार्यकर्ता है । श्री राय ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार की तुष्टिकरण की नीति से यहाँ की जनता ऊब चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में ममता सरकार की विदाई कर भाजपा को भारी बहुमत से सरकार बनाने का मन जनता बना चुकी है ।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास की धारा को ममता बनर्जी सरकार ने बंगाल में रोक रखी है । केन्द्र की अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं को TMC की सरकार ने बंगाल में लागू नही कर ग़रीबों के साथ अन्याय कर रही है । विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत को भी ममता सरकार ने बंगाल में लागू नही किया जिससे ग़रीबों को 5 लाख तक का इलाज का खर्च सालाना मिलता है । उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता बंगाल में भाजपा सरकार बनाकर माननीय नरेन्द्र मोदी जी के विकास की गंगा को जन जन तक पहुँचायेगी ।