सुबोध,
किशनगंज 26 मई ।जिला कृषि विज्ञान
केन्द्र ,खगड़ा,किशनगंज में खरीफ महाभियान- 2022 जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कृषि प्राद्योयोगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा)के द्वारा गुरूवार को हुआ ।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक इजहारूल हुसैन ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया ।मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती नूदरत महजबीं , उपाध्यक्ष जिला परिषद मों. इसराइल सहित जिले के सभी कृषि विभाग के जिला कृषि पदाधिकारी डाॅ. दिलीप वर्णवाल सहित अन्य संबंधित विभाग के प्रमुख अधिकारियों की भी उपस्थिति रहीं।
सदर विधायक हुसैन ने कहा कि किसानों में मौसम के अनुकूल खेती के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए खरीफ महाभियान प्रारंभ की गयी है। इसके तहत किसानों को फसलों की तकनीकी जानकारी देगी तथा फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति भी जागरूक होंगे। खरीप महाअभियान की सार्थकता तभी संभव है जब कृषक मौसम के अनुकूल खेती करने में सफल होगें ।
जिला कृषि पदाधिकारी डॉ वर्णवाल ने जानकारी दिया कि जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम के यह प्रखंड स्तर भी चलायी जाएगी।
मौके पर विभिन्न क्षेत्र के किसान सलाहकार सहित कृषकों को संबंधित विभागीय अधिकारियों ने विषयानुल तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी गयी और जागरुक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *