विजय शंकर
पटना : मिशन टू करोड चित्रांश अंतराष्ट्रीय बिहार इकाई व कर्ण कायस्थ कल्याण मंच ने दरभंगा लोक सभा क्षेत्र के प्रथम सांसद स्व श्री नारायण दास की 40 वीं पुण्य तिथि के पूर्व संध्या पर व सम्पूर्ण क्रांति के जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण को आज कंकड़बाग में याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन टू करोड़ चित्रांश के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश कुमारकंठ व संचालन कर्ण कायस्थ कल्याण मंच के प्रदेश प्रधान सचिव बैधनाथ लाल दास और स्वागत भाषण महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष बन्दना सिन्हा ने दिया।
समारोह में जदयू यू के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु ने दोनों महापुरुष को नमन करते हुए कहा कि जेपीने सत्ता को बदलने का संकल्प ली ।सभा मे एक प्रस्ताव रखा जिसमे पुण्यतिथि 06 जून और जन्मदिन 15 अगस्त को राजकीय समारोह के रूप में मनाने, उनकी तस्वीर लोकसभा के केंद्रीय और बिहार विधान सभ कक्ष में लगाने,दरभंगा बीच चौराहे पर उनकी आदमकद प्रतिमा का निर्माण ,उनके जन्म स्थली केवटी के पुस्तकालय और अस्पताल का नामकरण स्व श्री नारायण दास जी के नाम पर करने ,स्कूल कालेज के पाठ्यक्रम में उनके जीवनी को शामिल करने और सदाकत आश्रम पटना में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का आग्रह केंद्र और बिहार सरकार से की गई।
मंच के अध्यक्ष संजय कुमार ने जेपी और स्व श्री नारायण दास जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मिथिला के साथ साथ पूरा बिहार आजादी के लड़ाई में दोनों महापुरुषों के योगदान को कभी भुला नही सकता ।परन्तु आज दुर्भाग्य है कि जे पी के सिद्धांत को उनके ही समर्थकों ने भूला दिया और दरभंगा के प्रथम व कई वार सांसद रहे स्व श्री नारायण दास को सरकार व समाज ने ही उन्हें गुमनामी में धकेल दिया।देश के आजादी के आंदोलन में श्री नारायण दास जी का योगदान अ विस्मरणीय है जरूरत है हम सभी को मिलकर ऐसे महान व्यक्ति के कृतियों को आने बाले पीढ़ी के समक्ष रखे।
अपने सम्बोधन में मिशन के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार कंठ ने लोकनायक व स्व दास को आधुनिक बिहार का निर्माता बताते हुए उनके लिये रास्ट्रीय स्तर पर आवाज बुलंद करने की बात कही।स्व श्री नारायण दास को महान स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए उनके कृतियों को राष्ट्रीय स्तर पर लाने के प्रयास में जूट जाने की अपील की।
श्रद्धांजलि सभा मे कर्ण कायस्थ कल्याण मंच के प्रधान सचिव बैधनाथ लाल दास व अनुशासन समिति के अध्यक्ष के बी लाल ने कहा कि स्व श्री नारायण दास जी को मिथिलापुत्र बताते हुए उनके किये गए कार्यों को देश और बिहार की जनता के बीच लाने के अभियान की शुरूआत हर स्तर पर करेगी।
उपाध्यक्ष वन्दना सिन्हा नमन करते हुए कही कि आजादी आंदोलन में स्व श्री नारायण दास की सहभागिता को बिहार कभी नही भुला सकता है।देश की भावी पीढ़ियों के बीच जेपी के सन्देश के साथ साथ स्व श्री नारायण दास के जीवनी को लाने में हर स्तर पर होने वाले प्रयास में देश की आधी आवादी भी अपना योगदान देने में आगे रहेगी।
इस अवसर पर संजीव कुमार, दीपक लाल दास ,अनिल सिन्हा,भरत किशोर चौधरी, राजकुमार दिलीप,ऋषिकेश कुमार समेत अनेक लोगो ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पारित प्रस्ताव को जल्द पूरा करने की मांग सरकार से की।