उत्तराखंड ब्यूरो
टिहरी : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जिला कारागार टिहरी गढ़वाल में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिला जज टिहरी गढ़वाल अनुज कुमार संगल, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल ममता पंत, सिविल जज सीनियर डिविजन रितिका सेमवाल, अपर सिविल जज सीनियर डिविजन अविनाश कुमार श्रीवास्तव, अधीक्षक जिला कारागार अनुराग मलिक आदि द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार एवं वनस्पति पौधे रोपित किये गए गए।
इस मौके पर जिला जज ने सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रत्येक दिन सजग रहने की आवश्यकता है। आज का दिन हम इसे प्रतीकात्मक रूप में मन रहे हैं। कहा कि जिलाधिकारी के प्रयास से जिला कारागार में बहुत से कार्य हुए हैं। जेल में कैदियों के भविष्य को लेकर की जा रही गतिविधियों का कैदियों की लाभ लेना चाहिए, ताकि जेल से रिहा होने के बाद अपना जीवन संवार सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि कारागार के सार्थक प्रयासों से जेल की काया पलट गई है। उन्होंने कहा कि कैदियों द्वारा तैयार की गई सामग्री के विक्रय हेतु कैंप लगाया जाएगा। उन्होंने किसी अन्य प्रकार के प्रयासों हेतु भी पूर्ण सहयोग करने की बात कही। जेल अधीक्षक अनुराग मालिक ने बताया कि कारागार में कैदियों के सुधार हेतु कॉउंसलिंग की जा रही हैं। इसके साथ ही कैदियों को धूप, अगरबत्ती, जैम, रिंगाल निर्मित वस्तु, स्वेटर, मफलर, गमले, पारम्परिक कार्य आदि का प्रशिक्षण दिया गया है तथा उनके द्वारा विभिन्न सामग्री भी तैयार की गई है, जिनके विक्रय हेतु ऑनलाइन की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा कारागार में योगा, खेल कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं तथा कारागार में पोलीहाउस एवं नर्सरी बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। इस मौके पर एलडीएम कपिल मारवाह, निदेशक एसबीआई बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) विक्रम सिंह चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।