अक्षय

तोपचांची-(धनबाद) : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तोपचांची ब्लॉक में डालसा के द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरकार से मिलने वाले विभिन्न लाभकारी सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। लोगों को बताया गया कि किसी प्रकार की समस्या होने पर कहा गया कि पीएलवी और डालसा कार्यालय से संपर्क कर आप सहायता प्राप्त कर सकते है। न्यायधीश अनुष्का जैन ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में चल रहे वादों का निबटारा मध्यस्थता के माध्यम से किया जाता है। ऐसा व्यक्ति विशेष जो न्यायालय खर्च को वहन नहीं कर सकता है, उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकार, धनबाद द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता मुहैया कराया जाता है और उसके वादों का प्री-लिटिगेशन के माध्यम से निस्तारण किया जाता है। प्रमुख आनंद कुमार महतो ने कहा सरकार का कानून सबके लिए एक है लेकिन आप कानून को तब समझ पाएंगे जब आपके पास शिक्षा होगा। जब आपके पास शिक्षा है तभी आप अपने अधिकार के बारे में जान‌ पाएंगे। उपप्रमुख हेमलाल महतो ने कहा की शिक्षा वह माध्यम है जिसके द्वारा आप अपने अधिकार को जान पाएंगे । सभी अभिभावक से अनुरोध होगा की आप अपने बच्चों को मोबाइल नहीं देकर शिक्षा दे । शिक्षा के माध्यम से आप समाज में बदलाव ला सकते हैं । सासंद प्रतिनिधि संतोष महतो ने कहा आज हमारे क्षेत्र में शिक्षा की घोर कमी है शिक्षा के बिना आज हम हक अधिकार की बात करते हैं जो असंभव है । पंचायत के अंतिम पायदान तक अधिकार की बात को ले जाने के लिए शिक्षा को मजबूत करना बहुत जरूरी है । विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी ने कहा हमारे सरकार ने बहुत सारे योजनाओं को चला रही है इन योजनाओं का लाभ कैसे ले इसको लेकर डालसा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जानकारी दिया गया। आज छोटी छोटी बात पर लोग थाना का शरण ले लेते हैं पंचायत के जनप्रतिनिधियों को चाहिए छोटे छोटे मामले को पंचायत भवन पर ही निपटारा किया जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *