जदयू प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह को दिया समर्थन पत्र और सिरोपा
‘मानस की जात सबै एकै पहिचानवो’: जगजीवन सिंह
विजय शंकर
पटना । सिख समाज को वर्तमान सरकार द्वारा जो सहयोग मिला है उसके लिए सिख समाज मुख्यमत्री नीतीश कुमार का सदा ऋणी रहेगा ।| साथ ही अल्पसंख्यक समाज के कल्याण के लिए बहुत सारे काम भाजपा जदयू सरकार ने किये हैं, इसलिए सिख समाज नीतीश कुमार को चुनाव के वक्त खुले तौर पर समर्थन करता है । सिख समाज सदा उनके साथ है। पूरा सिख समाज एनडीए प्रत्याशियो को वोट देकर भारी बहुमत से विजय बनाने के लिए दृढ संकल्पित है । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के उपाध्यक्ष सरदार जगजीवन सिंह द्वारा की गई जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ट नारायण सिंह को उन्होंने अन्य नेताओं के साथ मिलकर उन्हें अपना समर्थन पत्र कल सौंप दिया । इस उपलक्ष में सरदार महेन्द्र सिंह ढिल्लो, सरदार महेन्द्र सिंह छावड़ा एवं सिख समाज के कई नेताओं ने वशिष्ठ नारायण सिंह जी को श्री गुरुगोबिन्द सिंह जी महाराज की तस्वीर एवं सिरोपा भेंट कर सम्मानित भी किया ।|

इस मौके पर सिख समाज के लोगों ने कहा कि साहेब श्री गुरु ग्रंथ साहेब जी में उच्चरित उपरोक्त महावाक्य को चरितार्थ करते हुए आपके द्वारा वर्ष 2017 में दशमेश पिता साहेब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें पावन प्रकाश गुरुपर्व को एतिहासिक एवं सीखो को जगत के जर्रे – जर्रे में अमिट पहचान को कायम रखने में आपके प्रयास ने अभूतपूर्व सफलता पायी,जिसे सिख समुदाय हमेशा याद रखेगा । इतना ही नहीं आपने इसके बाद भी लगातार गुरुपर्व में प्रत्येक वर्ष सफलता पूर्वक सहयोग प्रदान किये ।
आपने दसों गुरु साहेबान और चरों साहिबजादों के अमरता की गाथा को ताजा रखने के लिए गुरु का बाग़ के समीप प्रकाश पुंज का निर्माण कराकर सिख जगत को एतिहासिक उपहार प्रदान किये हैं । आपने राजगीर में जगत गरु जीर्णोद्धार करने में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया,जो युगों-युगों तक सिख समाज एवं पर्यटकों के लिए अविस्मरणीय धरोहर के रूप में लाभन्वित करता रहेगा ।|
इस कार्यक्रम में तख्त श्री हरिमंदर साहिब के महासचिव महिन्द्रपाल सिंह ढिल्लो, सचिव महिन्द्र सिंह छावड़ा मेम्बर हरवंश सिंह, जगजोत सिंह, राजा सिंह पूर्व महासचिव सरजिन्द्र सिंह, पूर्व मेम्बर महाराजा सिंह, बिहार सचिव प्रतिनिधि बोर्ड के चयेरमेन कुलदीप सिंह बग्गा सेवादार समाज कल्याण समित्ति के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह निषाद जदयू नेता मनजीत सिंह, कमलजीत सिंह बग्गा, गुरजीत सिंह आदि लोग मौजूद थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *