ममता ने अल्पसंख्यकों को हिंसा की छूट दी है : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार
बंगाल ब्यूरो
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में लखी पूजा के दिन अल्पसंख्यकों के त्यौहार नबी जयंती के मौके पर मोमिनपुर इलाके में दो गुटों के बीच तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी हुई है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर ममता बनर्जी की सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्यारे अल्पसंख्यक समुदाय के अशांतिप्रिय लोगों ने एक बार फिर शांतिपूर्वक तरीके से रहने वाले हिंदू समुदाय के घरों, दुकानों, गाड़ियों में आगजनी तोड़फोड़ और पथराव किया है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने कहा कि हालात काबू में हैं और इलाके में शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई है। घटना की जांच जारी है।
ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है क्योंकि ममता बनर्जी ने उन्हें किसी तरह की भी कार्रवाई करने से रोका है। मजूमदार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधिमंडल क्षेत्र का दौरा करेगा।
ट्विटर पर मजूमदार के अधिकारी अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक जमीन पर गिरी हुई है और उसमें तोड़फोड़ हुई है। आसपास ईंट-पत्थर भी पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा है कि सुबह के समय अचानक सैकड़ों लोग आए और गाड़ियों में तोड़फोड़ की, दुकानों में पत्थर फेंके। पुलिस और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
स्थानीय लोगों ने बताया है कि नबी जयंती की वजह से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने प्रशासन द्वारा तय सीमा से बाहर इस्लामिक झंडे लगाए। यहां तक कि हिंदुओं के घरों और दुकानों पर भी झंडे लगा दिए गए जिसे हिंदू समुदाय के लोगों ने खोल दिया था। इसके बाद ही दावा है कि सैकड़ों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने एकत्रित होकर सुबह 3:00 बजे हिंदुओं के घरों, दुकानों, गाड़ियों, बाइक आदि में तोड़फोड़ और पथराव शुरू कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। बड़े पैमाने पर लोग सोशल मीडिया पर इससे संबंधित वीडियो शेयर कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि हिंदुओं का त्यौहार हो या अल्पसंख्यकों का, हमला एक ही ओर से होना है।