Vijay shankar
पटना । रोटरी पटना सिटी सम्राट के तत्वावधान में 29 अक्तूबर को कबुतरी मंदिर, बालकिशुन गंज एव शेरसाह रोड, कत्थक तल में अध्यक्ष गोबिन्द चौधरी के नेतृत्व में छठ पर्व के शुभ अवसर पर 500 सूप व पुजा सामाग्री वितरण किया गया । सामग्री के साथ वितरण के साथ छठवती को रोटरी सिटी,सम्राट के अध्यक्ष गोबिन्द चौधरी ने सभी छठवती को छठ की शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर अध्यक्ष रो.गोविंद चौधरी. सचिव रो.अभिषेक राज, रो.विजय यादव. राजेश कुमार. सुधीर प्रभात. बिनोद झुनझुनवाला, चेयरमैन विनय लम्बा, दीपक कुमार,सजीव यादव, ओमप्रकाश जा, जे पी पाल, परवीन जयसवाल, उत्कर्ष प्रकाश, मधु बाला पाल, इतेशाम हक, संजय सिन्हा और क्लब के सभी सदस्य, वार्ड चुनाव के प्रत्याशी व गणमान्य कार्यक्रम मे उपस्थित हुए।