धनबाद ब्यूरो
धनबाद : 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर धनबाद क्लब में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने नए मतदाताओं को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। समृद्ध लोकतंत्र की परंपरा को आगे बढ़ाने का काम करने के लिए युवाओं का आह्वान किया। उपायुक्त ने नए मतदाताओं से कहा कि अपने मतदाता पहचान पत्र का उपयोग केवल आईडेंटिटी कार्ड के रूप में नहीं करें। लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का निर्भीक होकर प्रयोग करें। उपायुक्त ने कहा कि लोकतांत्रिक परंपरा में हमारा देश समृद्ध है। समृद्धि तभी कायम रहेगी जब मतदाता अपनी भूमिका का अदा करेंगे। मतदाता अच्छी सरकार, शासन और राष्ट्र का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग भी पूर्ण रूप से डिजिटल हो गया है। मतदाता ईपिक कार्ड को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। इस कारण उन्हें बार-बार कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास ने नए वोटरों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। सभी वोटरों को समान अधिकार है। निर्भीक होकर मतदान करें।
कार्यक्रम को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने भी संबोधित किया। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। वे अपने मताधिकार के महत्व को समझेंगे और जरूर मतदान करेंगे। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 1 फरवरी 2021 से सभी मतदाता अपने इलेक्ट्रॉनिक ई-ईपिक कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना ई-केवाईसी कराना होगा। ई-ईपिक सॉफ्टवेयर मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है एवं कंप्यूटर से उसका प्रिंट आउट लिया जा सकता है। इसमें दो क्यू.आर. कोड होंगे। पहले में फोटो एवं डेमोग्रैफी डेटा होगा। दूसरे में विधानसभा क्षेत्र का नाम, भाग संख्या एवं क्रमांक होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र दिया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उमा शंकर सिंह, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चंदन कुमार, अपर समाहर्ता (आपूर्ति) संदीप कुमार दोराईबुरू, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, उप समाहर्ता भूमि सुधार सतीश चंद्रा, निदेशक एनईपी इंदु रानी, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।