Exif_JPEG_420

Yogesh suryawanshi

सिवनी: कुरई थाना क्षेत्र के बादलपार चौकी के अंतर्गत ग्राम माटटा टोला में हुई बुजुर्ग की निर्मम हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने उनके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर से गुहार लगाई है।

19 अगस्त की रात्रि भोजन करने के बाद जब सभी लोग सो गए थे तब रात्रि को 10:00 बजे कुछ गिरने की आवाज आई देखने पर पता चला कि  पिताजी नीचे जमीन पर गिरे पड़े हैं। और भागने की आवाज सुनाई दी मैंने जोर से चिल्लाया मेरे भाई मां और आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए मेरे पिताजी के सिर् पेट पर धारदार हथियार के वार थे। परिजनों का कहना है कि कुछ माह पहले मृतक और गिरधारी वर्मा के बीच विवाद हुआ था। मृतक के परिजनों ने संदेह के आधार पर जिनका नाम लिखवाया है पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। बादल पाल चौकी प्रभारी प्रदीप शर्मा फोन पर बात नहीं करते प्रेस द्वारा जानकारी मांगने पर नहीं दी जाती इनका कहना था कि बुधवार को उनकी पूर्ण जानकारी दे देंगे। लेकिन मंगलवार को ही जानकारी जारी कर दी गई। कुरई पुलिस का कहना है कि इस संबंध में 2 आरोपी को पकड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *