संजय श्रीवास्तव
आरा। आरा कलेक्ट्रेट के सभागार में आरा लोकसभा चुनाव को लेकर पटना कमिश्नर कुमार रवि की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए कुमार रवि ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए अधिकारियों पदाधिकारी और पुलिस प्रशासन को हर हाल में मुस्तैद रहना होगा। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी जिम्मेवारी पुलिस की है। लोकसभा चुनाव के अंतर्गत प्रचार करने कई स्टार प्रचारक भी आते हैं उन पर पुलिस को हर कदम पर ध्यान देना होगा। इस बैठक में डीएम राजकुमार शाहाबाद के डीआईजी नवीन चंद्र झा एसपी प्रमोद कुमार नगर आयुक्त निरोज भगत एसडीओ लाल ज्योति सहदेव सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी नुरअहसन सहित काफी संख्या में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।