पीएम की पहली सभा जमुई में, लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए की जनसभा के प्रचार प्रसार

चुनावी सभा की तैयारी को लेकर बांका, मुंगेर, जमुई क्षेत्र का भी भ्रमण

मनीष कुमार

हवेली खड़गपुर,मुंगेर । चुनावी सर्गमी हुई तेज हो गई है ।  एनडीए की स्टार प्रचारक के रूप में बिहार की पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने लोगो के बीच दौरा शुरू कर दिया है । वही मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर पंहुच कर जनता के बीच जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के बारे में जानकारी दी है।

बिहार में पीएम की पहली चुनावी सभा कल गुरुवार को जमुई के खेरा गांव में होनी है जिसकी तैयारी में लगे स्टार प्रचारक पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने चुनावी सभा की तैयारी को लेकर बांका, मुंगेर, जमुई क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान पत्रकारों से खास बातचीत में हवेली खड़गपुर स्थित पश्चिम अजीमगंज ब्रह्मदेव मंडल के आवास पर कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व पूरे देश में 25 करोड लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का काम किया है लोकसभा में महिलाओं को 33% आरक्षण का लाभ मिला और बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एनडीए की सरकार में 50% आरक्षण महिलाओं को दी गई है ।बिहार में तेजी से आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिससे गरीबों को काफी फायदा हो रहा अब बिहार में डबल इंजन की सरकार है जिसमें विकास की गति फिर से रफ्तार पकड़ ली है ।पूरे बिहार ही नहीं देश में नमो की आंधी चल गई है जिसमें विपक्षी लोगों का सफाया हो जाएगा। आगे उन्होंने नक्सल प्रभावित गांव मुरादे, रमनका बाद पश्चिमी पंचायत के विभिन्न गांव का दौरा किया । इस दौरान जगह-जगह जदयू भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया है।

वही लोकसभा के पहले चरण की चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जमुई जिले के नक्सल प्रभावित झेत्र बल्लोपुर खेरा गांव में दिन के 10 बजे पंहुच रहे है वही जमुई लोकसभा से सटे मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा और जमालपुर विधानसभा के खड़गपुर अनुमंडल के विभिन्न गांवों में एनडीए के नेता पंहुच कर कल होने बाली प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की जनसभा में आने का न्योता दे रहे है।

वही मुंगेर प्रमंडल के डीआईजी संजय कुमार ने कहा कल जमुई में होने बाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होनी है जो बल्लोपुर खेरा पंचायत में है और नक्सल प्रभावित झेत्र है जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए है भारी संख्या में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन, एसटीएफ और जिला पुलिस के जवान लगाए गए है, इस कार्यक्रम के लिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

आरा कलेक्ट्रेट सभागार में महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट पर कार्यशाला आयोजित