Video Player
00:00
00:00
Yogesh suryawanshi 30 अप्रेल, मंगलवार
सिवनी/हरिदर्शन नगर : जिला मुख्यालय से 2 km की दूरी पर NH 44 पर स्थित हरिदर्शन निवासी 75 बर्षीय श्रवण कुमार सूर्यवंशी संग लक्ष्मी देवी सूर्यवंशी की 50 बी शादी की वर्ष गांठ पर पुनःबिधि बिधान से दूल्हा बने और घोड़े पर सवार होकर पहुँचे सिध्दीविनायक लान पर जहाँ पर सेकड़ो बाराती धूमधाम से नाचे गाते पहुँचे मंत्रोच्चार के साथ जय माला हुआ। सभी मेहमानों ने 50 बी वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी। जिसमे सिवनी,हरिदर्शन नगर,नंदोरा,बरघाट,छपरा,छितापार, गोपालगंज, कुरई,से पहुँचे मेहमानो का आभार जताया, पश्चयत भोजन प्रसाद किया।
खास यह है कि श्रवण कुमार सूर्यवंशी ने कहा मेरी दो बेटियां बेटा से कम नही, सविता आर्य -अदीप आर्या, संगीता शिवहरे-शिवकुमार शिवहरे ने अपने पापा की 50 बी शादी के वर्षगांठ को यादगार बनाया।