डॉ, भेपेंद्र मिश्रा ने गम्भीर बीमारी फैलने की आशंका जताई,
Yogesh suryawanshi 07 मई,मंगलबार
सिवनी : नगर में कई दिनों से नही मिल रहा पर्याप्त पानी जिससे वार्ड वासियों को भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब नगर के वार्डों में यह जब आपूर्ति में दूषित जलापूर्ति लगभग अनेको वार्डों में पिछले कई दिनों से होने के कारण नागरिकों में व्यापक रोज देखने को मिल रहा है। ऐसे ही दूषित जल आपूर्ति होने से नागरिकों ने विभिन्न बीमारियां होने की संभावना व्यक्त किया है। तेजल जलावर्धना योजना में विशाल राशि व होने के बाद भी ऐसा दूषित जल प्रतिदिन ही विभिन्न वार्डों में नलों से आ रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अधिकतर पाईप लाइन नालियों में इस कारण दूषित पानी की सप्लाई होती है।
वही छिड़वाडा चौक पर स्थित हेंडपम्प को नगर पालिका के द्वारा उखाड़ कर ले जा लिया है, इस भीषण गर्मी में रहवासियों व राहचालको को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है।