राहुल गांधी को नेता विपक्ष नियुक्त करने के लिए प्रस्ताव पारित

राहुल गांधी लोगों की आवाज उठाएंगे : खड़गे

subhash nigam

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद सरकार गठित हो गई और नव निर्वाचित सांसद भी शपथ ले चुके हैं । भाजपा के बाद दूसरी बड़ी पार्टी के रूप में मजबूत दावेदारी करने वाली कंग्रेस को विपक्ष का नेता देना था जिसमें उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद बने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में कांग्रेस पार्टी ने चुन लिया है ।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक के बाद बताया कि पार्टी ने rahul गाँधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने निर्णय ले लिया है । उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ही लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे और कांग्रेस संसदीय दल चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने प्रोटेम स्पीकर को पत्र लिखकर बताया है कि कांग्रेस लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बनाएगी । वेणुगोपाल ने कहा, “अन्य पदाधिकारियों का फैसला बाद में किया जाएगा.”।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी 2004 से चुनावी राजनीति में है । 20 साल के बाद उन्हें संसद में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है । 2004 से लेकर 2024 तक कांग्रेस पार्टी की सरकार रही मगर राहुल गांधी संसद में किसी पद पर नहीं रहे । इस बार राहुल गांधी ने न सिर्फ रायबरेली बल्कि अपने पुराने संसदीय सीट वायनाड से भी जीत दर्ज की ।

इधर राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने ट्वीट कर लिखा, ” लोकसभा में जनता का सदन सही मायने में अंतिम व्यक्ति की आकांक्षाओं की प्रतिबिंबित करेगा । राहुल गांधी जनता की आवाज बनेंगे । मुझे विश्वास है कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक , मणिपुर से लेकर महाराष्ट्र तक देश के कोने-कोने में यात्रा करने वाले राहुल गांधी लोगों की आवाज उठाएंगे । खासकर गरीब तबकों की । कांग्रेस पार्टी न्याय स्वतंत्रता समानता और बंधुत्व के अपने शाश्वत सिद्धांत को कायम करेगी और संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहेगी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *