मामला एसपी के वाहन से टक्कर से मृत्यु, मौंक पर पहुंचे एडीजीपी और एसपी
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
अनूपपुर। अनूपपुर-राजेन्द्रग्राम मुख्य मार्ग के बैरीबांध के पास सोमवार की सुबह अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के वाहन और सामने से आ रही दो पहिया वाहन की टक्कर होने से दो पहिया वाहन सवार 34 वर्षीय बहोरन सिंह पाटले पुत्र चारनू सिंह निवासी ग्राम पडरी थाना राजेन्द्रग्राम की मौत हो गई, वहीं 22 वर्षीय सतीश कुमार धुर्वे पुत्र महिपाल सिंह धुर्वे घायल हो गया। इसमे एसपी के वाहन का चालक प्रधान आरक्षक रमेशचन्द्र दुबे भी घायल हो गया। दोनो घायलों को इलाज जिला चिकित्कसालय में इलाज जारी हैं। मृतक बहोरन सिंह के शव का पोस्ट मार्डम उपरांत गृहग्राम में भेजा गया जहां परिजनों ने पुष्पराजगढ़ विधायक के आने पर अंतिम संस्काोर किये जाने की बात कहीं हैं। वहीं पुलिस ने वाहन चालक रमेशचंद्र दुबे के खिलाफ धारा 281, 125(ए), 106(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बिना टैक्सी परमिट वाहन का परिचालन
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जिस वाहन से शासकीय कार्य को सम्पादित करने यात्रा कर रहे थे, वह बिना टैक्सी परमिट की चल रही थी। जबकि अनुबंध के आधार पर टैक्सी परमिटेड वाहन होनी चाहिये है। वहीं घटना के बाद वाहन किसी थाना में सुपुदर्गी की बजाय लापता रहा, जिसे शाम को पुलिस ने अनूपपुर थाने में खड़ा होने की जानकारी दी। वहीं पूरे दिन जिला चिकित्साजलय पुलिस छावनी में नजर आया, जहां जिलेभर के अधिकांश थानों की पुलिस तैनात रही।
शव का शाम तक नहीं हुआ अंतिम संस्कार, पहुंचे पुलिस अधिकारी
पुलिस के आश्वासन के उपरांत दोपहर परिजनों व पुलिस की अभिरक्षा में शव को मृतक के घर की ओर रवाना किया गया, लेकिन शाम तक शव का अंतिम संस्कार नहीं हुआ। सूत्रों के अनुसार परिजन पुष्पराजगढ़ विधायक के आने तक इंतजार कर शव का अंतिम संस्कार करने से मनाही कर दी। जिसकी सूचना पर शाम को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डीसी सागर के साथ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी परिजनों को मनाने मौके के लिए रवाना हुए। वहीं पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने न्यायिक जांच की मांग के साथ दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही मुआवजा स्वरूप एक करोड़ रुपए एव परिवार से किसी सदस्य को शासकीय नौकरी प्रदान करने की बात कही है। जिससे उनके घर का जीवकोपार्जन हो सके।
एडीजीपी ने घायलों व परिजनों से भेंट कर जाना हालचाल
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डीसी सागर ने बताया कि घटना सुबह 9.20 बजे की हैं जहां वाहन क्रमांक एमपी 65 जेडए 5346 में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार, गनमैन आरक्षक प्रीतम सिंह व चालक सवार थे जो अमरकंटक में इंटर स्टेट बार्डर मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे, तभी सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। मौके पर ही बाइक चालक बहोरन सिंह की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए, सभी को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया। इस मामले में पुलिस ने कार चालक रमेशचंद्र दुबे के खिलाफ धारा 281, 125(ए), 106(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूचना पर एडीजीपी शहडोल डीसी सागर अनूपपुर पहुंचे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों व परिजनों से भेंट की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने पुलिस और प्रशासन की ओर से पूरी सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
मृतक के परिजनों को 25 हजार की सहायता, 4 लाख अनुदान राशि का आश्वासन
पुलिस ने मृतक के परिजन को तत्काल अंत्येष्ठि के लिए 25 हजार रुपए की सहायता प्रदान की साथ ही परिजनों को शासकीय योजना के तहत 4 लाख अनुदान राशि दिलाए जाने का आश्वासन दिया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डीसी सागर ने बताया कि घटना में चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है साथ ही परिजनों को सहायता राशि प्रदान कर शासकीय योजना से 4 लाख की राशि अनुदान दिए जाने की घोषणा की गई है। वाहन को जप्तह कर थाने में खड़ा किया गया है। दुर्घटना ओव्हरटेक करने के कारण हुई है।