निः शुल्क बस सेवा
Yogesh suryawanshi 26 नवम्बर, मंगलवार
सिवनी : माननीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के तत्वाधान में सप्ताह में एक दिन नागपुर से सिवनी होते हुए भेड़ाघाट मां नर्मदा के दर्शनार्थ हेतु निः शुल्क बस सेवा प्रारंभ होने जा रही है। जो कि आज सिवनी के शंकराचार्य चौक पहुंची जिसका भाजपा के जिला अध्यक्ष आलोक दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम तिवारी,किसान मोर्चा के महामंत्री शिव सनोडीया, भाजपा नेता संजीव मिश्रा, भाजपा नेता मुनिया टांग, भाजपा नेता नरेंद्र टांग, बघेल, विनोद सदाफल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं गणमान्य नागरिकों ने शंकराचार्य चौक में श्री फल पुष्प मालाओं एवं धूप दीप से स्वागत कर, इलेक्ट्रॉनिक बस में 2 km बैठ कर यात्रा किया।