Yogesh suryawanshi 29 नवम्बर, शुक्रवार

 

कुरई/बावनथड़ी : पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र अंतर्गत रुखड परिक्षेत्र मे बावनथड़ी ग्राम के समीप वन क्षेत्र में बाघ द्वारा एक 20 वर्षीय युवक कृष्ण कुमार पिता जय सिंह भलावी पर हमले से मौत हो गई। प्रात युवक मवेशी चराने जंगल के भीतर गया था। लगभग 12:30 बजे मवेशी लौटकर गांव में आ गए किंतु युवक नहीं आया था तब परिवार वालों को चिंता हुई और स्थानीय बीटगार्ड के साथ वह लड़के को जंगल में खोजने गए गांव से लगभग डेढ़ – पौने दो किलोमीटर अंदर जंगल में .कुछ खून के निशान मिले तथा थोड़ी दूर पर बाघ के गुर्राने की आवाज आई कुछ देर प्रयास के बाद हल्ला करने के उपरांत बाघ उस जगह से अंदर चला गया तो बाघ जहां पर बैठा था वही समीप पर उक्त युवा का शव मिला।

इनका कहना है कि – रूखड़ वन परिक्षेत्र अधिकारी शुभम बरौनियां ने जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *