अरवल ब्यूरो
अरवल । समाहरणालय सभा कक्ष में पंचायत चुनाव को लेकर ङीएम जे. प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में सभी निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी एवं सभी नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई । बैठक में पदाधिकारीयों को कई दिशा निर्देश दिये गये जिसमें नामांकन से लेकर मतदान एवं मतगणना के लिये सभी तैयारियों से संबंधित दिशा निर्देश नोडल पदाधिकारी को दिया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर विशेष जोर दिया गया । बताते चलें कि अरवल जिले के 64 पंचायतों में ईवीएम से चुनाव कराया जाएगा जिले में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में कराने को लेकर 897 मतदान केंद्र बनाए गए हैं ।
इस बैठक में अपर समाहर्ता ज्योति कुमार,उप विकास आयुक्त राजेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता राजेश कुमार के अलावे सभी नोडल पदाधिकारी मौजूद थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *