Ara bureau
आरा :आज सुबह कि भोजपुर जिले के बिहिया प्रखंड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां एक साथ 17 बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। लगभग डेढ़ दर्जन बच्चों में कोरोना का संक्रमण पाए जाने के बाद बिहिया पीएचसी में हड़कंप मच गया है। बिहिया प्राइमरी हेल्थ केयर के इंचार्ज डॉ नन्द किशोर ने बताया “जिन बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उसमें से ज्यादातर बच्चे या तो घर चले गए हैं या फिर आइसोलेशन में हैं.” और इनकी प्रत्येक स्थिति पे हमसभी सवेदनशीलता से नजर रखे हुए है।
आरा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर अरुण कुमार जी बात के दौरान उन्होंने ने बताया भोजपुर में अभी स्थिति नियंत्रण में है और हमसभी को घबराने की जरूरत नहीं है। जिला प्रशासन और सदर अस्पताल प्रशासन ने इलाज की समुचित व्यवस्था किया है।जैसा कि आप सभी को मालूम होगा कि राज्य सरकार के निर्देश डॉक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। भोजपुर जिले में जितने भी नए मरीज सामने आ रहे हैं, वे माइल्ड सिम्टम वाले हैं। वे जल्द ही स्वस्थ हो जा रहे हैं। फिर भी हमसभी एक एक पहलू पे नजर बनाएं हुए है डॉक्टरों की टीम कोरोना मरीजों के इलाज के लिए तत्पर है। बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश की जा रही है और ये कोशिश जारी रहेगी जब तक स्थिति सामान्य न हो जाए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *