आरा में नौ दिवसीय श्री सीताराम विवाह महोत्सव के समापन पर भंडारे का प्रसाद तैयार करते महाराज जी

शाहाबाद ब्यूरो
आरा : भोजपुर जिले के आरा शहरी क्षेत्र स्थित महावीर मन्दिर परिसर रमना मैदान में आयोजित नौ दिवसीय श्री सीता राम विवाह महोत्सव का समापन हवन और भंडारे के साथ उत्साह और उमंग के माहौल में सम्पन्न हो गया।
श्री सीता राम विवाह महोत्सव का आयोजन माचा स्वामी महिला सेवा समिति राष्ट्रीय महिला परिषद के तत्वावधान में बीते पांच दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर बुधवार तक हुआ।
इस आयोजन के दौरान श्री रामचरितमानस नवाह्न परायण पाठ और श्रीमद्भागवत भक्ति ज्ञान कथा यज्ञ का विधिवत आयोजन हुआ जिसमें हजारो श्रद्धालुओ और नर नारियों ने हिस्सा लिया।
आयोजन समिति के निदेशक श्री शशि भूषण जी महाराज ने श्री सीता राम विवाह महोत्सव की समाप्ति पर बुधवार को बताया कि ऐसे आयोजन से लोगो को धर्म से जोड़कर भारत की पुरानी सभ्यता संस्कृति और सनातन के प्रचार प्रसार और विस्तार में मदद मिलती है और ऐसे धार्मिक आयोजनों से लोगो के बीच प्रभु श्री राम और माता सीता के त्याग, तपस्या और आदर्शों को समझने और प्रेरणा लेने की सिख भी मिलती है।
श्री सीता राम विवाह महोत्सव के आयोजन के प्रेस एवं मीडिया प्रभारी और भोजपुरी के चर्चित कलाकार मुक्तेश्वर उपाध्याय ने बताया कि पूरे समारोह के दौरान जिले भर के स्त्री पुरूष और श्रद्धालुओं ने श्री सीता राम विवाह महोत्सव में शामिल होकर समारोह की शोभा बढ़ाई और कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया।
श्री सीता राम विवाह महोत्सव धर्म के प्रचार प्रसार को लेकर कई मायनों में सफल रहा और लोगो ने इस आयोजन में काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
समारोह के दौरान आरा रमना मैदान स्थित महावीर मन्दिर परिसर का पूरा इलाका भक्ति और धार्मिक माहौल में डूबा रहा।
बता दें कि नौ दिवसीय श्री सीता राम विवाह महोत्सव का बीते 6 दिसम्बर को प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह,एडीजे क्रमशः मनोज कुमार,अजय शर्मा,मनोज तिवारी सहित आधा दर्जन न्यायाधीश और न्यायिक पदाधिकारियो ने उद्घाटन किया था और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *