अरवल ब्यूरो

अरवल:- बिहार के संविदा स्वास्थ्य कर्मी सह एनएचएम के तहत कार्यरत सभी कर्मी गुरुबार से काला बिल्ला लगाकर अस्पतालों में ड्यूटी कर रहे हैं।बीमा ब स्वास्थ्य बीमा की मांग को लेकर सभी हेल्थ मैनेजर, डीपीएम,बीपीएम,डाटा ऑपरेटर और संविदा एएनएम 8 मई तक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे इस मौके पर कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक सह संघ के सचिव ललन सिंह ने बताया कि सरकार को चेतावनी दी गई है कि 12 मई तक अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो राज्यभर के सभी संविदा कर्मी होम आइसोलेशन में चले जायेंगे और ड्यूटी का बहिष्कार रखेंगे।दरअसल एक हेल्थ मैनेजर की हाल ही में पैसे ब इलाज के अभाव में कोविड से मौत हो गई जिसके बाद संविदा स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि एक तरफ दिन-रात हम लोग कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी के दौरान मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं फिर भी हम लोगों को अब तक न तो बीमा कराई गई और नहीं स्वास्थ्य बीमा का कोई लाभ दिया जा रहा है ऐसे में हम लोग ड्यूटी करते करते किसी भी अप्रिय घटना का शिकार हो जाते हैं तो ऐसे में हम लोग के परिवारों को दाने-दाने को मोहताज होना पड़ेगा

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *