देवेंद्र
चिरकुंडा-(धनबाद): चिरकुंडा नप वार्ड संख्या 1 में होने वाले उपचुनाव को देखते हुए ईओ नप सह बीडीओ निरसा विकास कुमार राय व निर्वाचन कोषांग के प्रभारी प्रमोद कुमार झा शुक्रवार को वार्ड के दोनों मतदान केंद्र का भौतिक रूप से निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि श्रम कल्याण केंद्र कुमारधुबी का भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया है और वहां कोई भी बुनियादी सुविधा नहीं है। दूसरे मतदान केंद्र उर्दू प्राथमिक विद्यालय तालडंगा में सब कुछ ठीक ठाक पाया गया और वहां बुनियादी सुविधा भी ठीक था । बीडीओ निरसा विकास कुमार राय ने बताया कि जर्जर भवन के स्थान पर नियोजनालय कुमारधुबी में मतदान केंद्र बनाने को लेकर उच्चाधिकारियों के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा और उर्दू प्रावि तालडंगा की सफाई के लिए निरसा-3 के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को कहा गया है । वार्ड में घर-घर जाकर मतदाताओं का भी भौतिक सत्यापन बीएलओ पर्यवेक्षक व बीएलओ द्वारा किया जा रहा है ताकि एक-एक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।