बिहार ब्यूरो
पटना : बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सदस्यगणों ने कोविड महामारी के विरूद्ध सरकार द्वारा शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के तहत 100 करोड़ लोगों को टीका दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए इस अभियान को इतने कम समय में 100 करोड़ के ऊपर पहुँचाने के लिए प्रधानमंत्री जी का नेतृत्व सराहनीय है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 100 करोड़ देशवासियों को टीकाकरण चेन में जोड़ते हुए सफलतापूर्वक इस अभियान को आगे बढ़ाना सचमुच में एक चुनौतीपूर्ण कार्य था लेकिन माननीय प्रधानमंत्री जी के व्यक्तिगत पहल एवं मार्गदर्शन के कारण हम इतने बड़े लक्ष्य को इतने कम समय में हासिल करने में सफल हुए यह देश के लिए एक उपलब्धि है जिसके लिए प्रधानमंत्री का कुशल नेतृत्व धन्यवाद का पात्र हैं।
श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि इस अदभुत सफलता को हासिल करने में आम जनता तथा स्वास्थ्य कर्मियो के साथ-साथ राज्य की सरकारों का सहयोग भी काफी सराहनीय रहा है। श्री अग्रवाल ने आशा व्यक्त की कि इस टीकाकरण अभियान में आगे और गति आएगी तथा अभी तक वंचित रह गए लोग भी टीका लगवाकर कोरोना महामारी को खत्म करने में देश का सहयोग करेगें।