बंगाल ब्यूरो
मुर्शिदाबाद। जिले में एक ही दिन में बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई है। जबकि अलग-अलग जिलों में बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई है। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने मरने वाले के परिवारों को 2-2 लाख और झुलसे -घायल को 50 हजार की मदद देने की घोषणा की है । दो दिनों के अन्दर इस जिले में मरने वालों की संख्या 19 पहुँच गयी है ।
मुर्शिदाबाद जिले में सोमवार दोपहर भारी बारिश के बीच बज्रपात से इन लोगों की जान गई। मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में एक ही समय में खेत में काम करने के दौरान बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान दुर्योधन दास, मजहरुल शेख, हन्नान शेख, सुनील दास, सद्दाम शेख और सैनुल शेख के रूप में हुई है। सूती अजगरपाड़ा में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसका नाम इनामुल हक है। बहरामपुर के निमतला इलाके में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अवि मंडल और प्रह्लाद मुरारी के रूप में हुई है। एक ही दिन में इतने लोगों की मौत से जिले में दहशत का माहौल है।
इसी बीच हुगली के तारकेश्वर में बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 43 वर्षीय संजीव सामंत के रूप में हुई है। वह चपडांगा के राशिदपुर इलाके का रहने वाला है। उसे तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
PM @narendramodi has approved an ex-gratia of Rs. 2 lakh each from the PMNRF for the next of kin of those who have lost their lives due to lightning in various parts of West Bengal. Rs. 50,000 would be given to the injured.
— PMO India (@PMOIndia) June 7, 2021
हुगली के हरिपाल में बिजली गिरने से 50 वर्षीय दिलीप घोष की मौत हो गई। प्रशासन सूत्रों के अनुसार दोपहर में वह खेत से घर लौट रहा था। सिंगूर के नसीबपुर गांव में बिजली गिरने से सुष्मिता कोले (32) नाम की महिला की मौत हो गई।
पश्चिम मिदनापुर में बिजली गिरने से चंद्रकोना के जारा इलाके के रहने वाले 40 वर्षीय अरुण मंडल की मौत हो गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार पेशे से किसान अरुण अपने घर के पास तिल की छटाई करते समय बिजली गिरने से घायल हो गया। स्थानीय लोग उसे क्षीरपाई ग्रामीण अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।