संगठन का आरोप, भक्तों को मारा और ट्विटर ने आवाज दबा दी
बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा एक इस्कॉन समर्थक की हत्या के बाद दुनिया भर से उठ रहे विरोध के स्वर के बीच ट्विटर ने इस्कॉन के बांग्लादेश अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है। इस अकाउंट के जरिए लगातार हमलावरों की गिरफ्तारी और को सजा देने की मांग की जा रही थी। अब अकाउंट सस्पेंड होने को लेकर इस्कॉन ने नाराजगी जताई है। संगठन के कोलकाता उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा है कि उन्होंने हमारे भक्तों को मारा और ट्विटर ने हमारी आवाज दबा दी।
इधर ट्विटर की ओर से बताया गया है कि इस्कॉन के अलावा कई अन्य अकाउंट सस्पेंड किए गए हैं जो कथित तौर पर नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में भड़की हिंसा को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने भी चिंता जताई है। इधर इस्कॉन की ओर से अमेरिका, रूस, ऑस्ट्रेलिया सभी जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं। 23 अक्टूबर को पूरी दुनिया में लगभग 150 देशों में विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई है।