भारत पैदल यात्रा दल 227 वें दिन गोवा के उत्तरी गोवा जिले के मुपसा में रात्रि विश्राम
vijay shankar
उत्तरी गोवा (गोवा) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा दल 227 में दिन गोवा के उत्तरी गोवा जिले के मुपसा में रात्रि विश्राम के लिए रुका । समाजसेवी विजय कुमार वहां दक्षिणी गोवा के जिलाधिकारी से मिलने का प्रयास किया मगर उनकी बाहरी व्यस्तता के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो पाई और फिर समाजसेवी विजय कुमार आगे की यात्रा महाराष्ट्र के लिए निकल पड़े । यहां समाजसेवी विजय कुमार के दल के साथ चल रहा वाहन भी तकनीकी खराबी के कारण खराब हो गया जिसे यात्रा को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा । समाजसेवी विजय कुमार ने अपनी गोवा यात्रा पर कहा कि यह रमणीक जगह है और झील और पहाड़ के बीच यहां प्रशासनिक कार्यालय चलाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि यहां भी कई पर्यटन व दर्शनीय स्थल है और यही कारण है यहां भी लोग सैर सपाटे के लिए आते हैं ।
यहां समाजसेवी की मुलाकात एक युवा शंकर से हुई जिसने समाजसेवी विजय कुमार की यात्रा की सराहना की और कहा की भारत पैदल यात्रा की सफलता की हम कामना करते हैं । समाजसेवी विजय कुमार के साथ भारत पैदल यात्रा दल में निरंजन सिंह और शिवम झा भी साथ चल रहे हैं ।