सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 09सितम्बर । बिहार के किशनगंज जिले‌ ठाकुरगंज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस डी.डी.सी मार्केट प्रांगण में
07 से 09 सितंबर तक तीन दिवसीय महोत्सव का यूथ क्लब द्वारा भव्य आयोजन हुआ ।इस अवसर रविवार देर संध्या बिहार के लोक संगीत एवं भोजपुरी गायक छैला बिहारी अपने टीम के साथ शामिल हुए और अपने गायन से लोगों को प्रभावित कर दिया ।इस अवसर पर ठाकुरगंज के आसपास के क्षेत्रों के अलावे पड़ोसी देश नेपाल और पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के कई क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भजन संध्या का आनंद लिया।
वही इसके पूर्व कार्यक्रम के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सह वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर कुमार दास ने मंच पर छैला बिहारी का स्वागत किया। उन्होंने यूथ क्लब के इस आयोजन को सराहा और कहा कि 65 फिसदी युवा वाले देश के महान है। बड़े से बड़े काम या कार्यक्रम युवाशक्ति के बिना सफल नहीं हो सकता है। वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर कुमार ने कहा कि आज के इस आयोजन लगे युवाओं का धन्यवाद देता हूं कि एक नामचीन हस्ती के कलाकार को गणेश चतुर्थी महोत्सव में आमंत्रित किया हैऔर यहां के आस्थावान लोगों को मनोरंजन दिया है।मन को शांति दो रास्ते से मिलती है एक ईश्वर के दर पर दुसरा शांति स्वस्थ मनोरंजन से मिलती है। उन्होंने अंत में गाने की एक पंक्ति गुनगुनाते हुए कहा कि भगवन आपकी कृपा सब काम हो रहा है ,करते हो तुम कन्हैया और मेरा नाम हो रहा है।
वही पर कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य संरक्षक सिकंदर पटेल, संरक्षक में राजेश करनानी, बिजली सिंह, देवकी अग्रवाल, कन्हैया लाल महतो, कौशल किशोर यादव, अध्यक्ष सुमित राज यादव, उपाध्यक्ष में संजय कुमार सिन्हा, सोनू कुमार गुप्ता, राजीव झा, अभिषेक पोद्दार, सचिव अतुल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक भारती, सदस्य में प्रह्लाद झा, संजय झा, शैलेंद्र कुमार, मकबूल आलम, सोहेल रहमानी, अमित लाल श्राफ, प्रशांत पटेल, अरुण सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *