नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जय प्रकाश नारायण की सम्पूर्ण क्रांति की विचारधारा को सिर्फ और सिर्फ राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव ने बढ़ाने का काम किया है। श्री मल्लिक ने अपने बयान में कहा की लोकनायक जयप्रकाश नारायण के विचारों को श्री लालू प्रसाद जी ने कभी भुलाया नहीं और आज भी उन्हीं के विचारों के आधार पर आगे बढ़ते हुए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा की सही मायनों में लोकनायक जय प्रकाश नारायण के असली राजनीतिक उत्तराधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू यादव ही हैं और संपूर्ण क्रान्ति के आंदोलन से निकले नेताओं में श्री लालू यादव सबसे ज्यादा आमजन में लोकप्रिय नेता हैं। श्री मल्लिक ने कहा की आरोप-प्रत्यारोप तो आज की राजनीति का अभिन्न हिस्सा है और कोई भी राजनेता इससे अछूते नही हैं।
वहीं, श्री मल्लिक ने कहा की लोकनायक जयप्रकाश नारायण भारतीय राजनीति के आदर्श पुरुष थे। उन्होंने कहा की हमारे देश के युवा पीढ़ी को उनके सिद्धान्तों से प्रेरणा लेकर समाज के बेहतरी के लिए सकारात्मक कार्य करना चाहिए। श्री मल्लिक ने कहा की जेपी ने भारत के इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी हैं, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता हैं।