नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना : पटना हाई स्कूल के गौरव, इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक जांबाज और कर्तव्यनिष्ट अधिकारी असिस्टेंट डायरेक्टर  अमिरेश कुमार जो अपने मुहल्ले में गुंजन के नाम से जाने जाते थे, का हैदराबाद में आज अंतिम संस्कार हुआ। मुखाग्नि उनके 17 वर्षीय  पुत्र सूर्यांश ने दिया। उस समय गृह मंत्रालय के बरिष्ठ पदाधिकारी, दिल्ली और हैदराबाद के आई बी के अधिकारी, तेलंगाना के डीजीपी समेत परिवार के सदस्य उपस्थित थे। सभी ने नम आंखों से बिदाई दी। अमिरेश  के  अकस्मात दुःखद निधन से पटना हाई स्कूल,  दिल्ली एनसीआर चैप्टर भी हतप्रभ है और उनके निधन पर अपनी गहरी संवेदनायेँ प्रकट की है।

अमिरेश के छोटे भाई अंडमान निकोबार में कार्यरत श्रम सहायक पदाधिकारी अमृतेश कुमार ने कहा कि  गर्दनीबाग, चितकोहरा, शिवपुरी, विष्णुपूरी, अनीसाबाद सहित पटना के कई क्षेत्र में लोगों के इंस्पीरेशन रहे मेरे भैया कुमार अमिरेश आजीवन राष्ट्रसेवा में ही रहे। शाान से जिये, शान से राष्ट्र सेवा करते कल प्राण त्याग दिये। कुल का, पटना हाई स्कूूल का, बिहार का नाम उंचा कर दिया उन्होंने । उनपर पर हमें हमेशा गर्व है।राष्ट्र सेवा सर्वोपरी है। अंतिम सांस तक केवल देश सेवा भाव ही रहा।  स्व कुमार अमीरेश शान से जिए, शान से विदा हुए।

आज उपराष्ट्रपति श्री बेंकैया नायडू हैदराबाद अमिरेश के आवास पर पहुंच कर उनके पिता नवीन कुमार, माता वीणा सिन्हा ,पत्नी बच्चो से भेंट कर उन्हें सांत्वना प्रदानं की।

मिशन टू करोड चित्रांश के मनोज़ लाल दास मनु,राजेश कंठ, श्वेता श्रीवास्तव, सीमा वर्मा,बन्दना, सिन्हा,कर्ण कायस्थ कल्याण मंच के संजय कुमार,बैधनाथ लाल दास, दीपक कुमार,के बी लाल ने गहरा दुख ब्यक्त किया है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *