न्यूज ब्यूरो
पटना : भाजपा के प्रदेश संयोजक , कला संस्कृति प्रकोष्ठ वरूण कुमार सिंह एवं भाजपा नेता रत्नेश कुशवाहा ने कहा कि बिहार ही नहीं अखण्ड राष्ट्र की पहचान हैं सम्राट अशोक, वे महान शासक थे जिनके राज्य में अखंड भारत की परिकल्पना स्थापित हुई थी, उनपर ओछी टिपण्णी करने वाले का तिरस्कार करते है । बिहार ही नहीं अखण्ड राष्ट्र की पहचान हैं सम्राट अशोक, वे महान शासक थे जिनके राज्य में अखंड भारत की परिकल्पना स्थापित हुई । सम्राट अशोक के प्रति भारत के आम जनमानस में असीम सम्मान और प्रेम है । उनके शासन काल को प्रतिबिम्वित करने के लिए आज भी हमारे राष्ट्रध्वज तिरंगा पर उनका अशोक चक्र स्थापित है । इसलिए ऐसे प्रतापी शासक की छवि को धुमिल करने के किसी भी प्रयास का भाजपा तिरस्कार करती है एवं किसी को सम्राट अशोक की महानता पर सवाल उठाने का हक नहीं है । जहॉं तक डॉ0 दया प्रकाश सिन्हा की बात है, फिलहाल वे भाजपा के किसी भी पद पर नहीं हैं । इसलिए किसी भी पार्टी को बिना जाने भाजपा पर उंगली उठाते हुए बदनाम करने का हक नहीं है ।
विदित है कि साहित्य अकादमी एक स्वतंत्र संस्था है जो अपने स्तर से पुरस्कार देने का निर्णय लेती है। मैं डॉ0 दया प्रकाश सिन्हा के वक्तव्य पर असहमति जताते हुए यह कहना चाहेंगे कि सम्राट अशोक हमारे लिए महान थे, महान हैं और महान रहेंगे।