विजय शंकर
पटना । राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर कहा कि कोरोना और सर्दी का प्रकोप लगातार घटने के बाद मौसम वसंत की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार एनडीए सरकार को नई ऊर्जा देने वाला है। मुझे विश्वास है कि मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार ने जिन्हें अपनी टीम में शामिल किया है, वे सब पूरे उत्साह से काम करेंगे और बिहार में तेजी से विकास की बयार बहेगी।
सभी नये मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत कोरोना संक्रमण रोकने और उससे बचाव के टीके विकसित करने में के बाद मात्र 23 दिनों में 96.25 लाख स्वास्थ्यकर्मियों में से 60 फीसद को टीके लगवा चुका।
जिस बिहार के अस्पतालों में लालू-राबड़ी की सरकार रूई-सूई का इंतजाम नहीं कर पायी थी, वहां एनडीए सरकार के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने कई कीर्तिमान बनाये।
राज्य के 513 केंद्रों पर 3.85 लाख फ्रंटलाइन वर्करों के कोरोना टीकाकरण के साथ बिहार अब दिल्ली, पंजाब, केरल सहित 14 राज्यों को पीछे छोड़ चुका है। विपक्ष ने इस उपलब्धि पर स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई देने के बजाय चुप्पी साध ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *