बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत बगटुई के बहुचर्चित नरसंहार मामले में जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को पहली प्राथमिक रिपोर्ट जमा कर दी है। भादू शेख हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपने को लेकर दूसरी ओर न्यायालय ने सीबीआई कार्यकर्ताओं से पूछा कि भादू शेख हत्याकांड की जांच भी सीबीआई कर सकती है या नहीं।
कोर्ट में सीबीआई के दो अधिवक्ताओं में से एक ने कहा कि अगर न्यायालय आदेश दें तो निश्चित तौर पर जांच करेगी जबकि दूसरे अधिवक्ता ने कहा कि भादू शेख की जहां हत्या हुई है वहां बड़े पैमाने पर लोग आ जा रहे हैं जिसके कारण वहां के सारे साक्ष्य नष्ट हो गए हैं। टावर डंपिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। मामले की सुनवाई पूरी हुई है राज्य सरकार ने अपनी ओर से हत्या कांड की जांच पुलिस से ही कराने का पक्ष रखा। कोर्ट ने फिलहाल फैसला सुरक्षित रख लिया है । 21 मार्च को बगटुई गांव में घरों में आगजनी की गई थी जिसमें नौ लोगों को जिंदा जला दिया गया था। बादु शेख की बम मारकर हत्या के बाद ही आगजनी हुई थी जिसकी वजह से बदले की कार्रवाई के तहत आगजनी के आरोप लग रहे है।