धनबाद ब्यूरो
मुगमा-(धनबाद) : सीबीआई के डीएसपी बीके पाठक के नेतृत्व में शनिवार को टीम ने ईसीएल मुग्मा एरिया अभियंता अभिजीत दास के कार्यालय में छापेमारी की।तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी निवासी प्रेम कुमार सिन्हा की शिकायत पर सीबीआई के डीएसपी बीके पाठक ने की छापेमारी। ठेकेदार प्रेम कुमार सिन्हा ने बताया कि एक ठेका देने के एवज में एरिया अभियंता अभिजीत दास ने 25000 (पच्चीस हजार रुपये) की माँग की थी। जिसकी शिकायत प्रेम कुमार सिन्हा ने सीबीआई को की। शिकायत के आधार पर शनिवार को सीबीआई टीम द्वारा छापेमारी की गई, और एरिया अभियंता को 19 हजार 500 रूपये नगद रिस्वत लेते रंगे हाँथ गिरफ्तार किया। इधर सीबीआई टीम द्वारा ईसीएल मुगमा एरिया के महाप्रबंधक बी सी सिंह से भी पूछताछ की जा रही है। टीम में डीएसपी बी के पाठक के साथ अभय, राहुल, अजय शामिल थे।