पीट्टा फिलीपिंस में बैठकर खालिस्तान टाईगर फोर्स से जुडे आतंकी अर्श डल्ला की शह पर आतंक-फिरौती का नेटवर्क चला रहा

नवराष्ट्र नेशनल ब्यूरो

नई दिल्लीः नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने आतंकी गैंग्स्टर अर्शदीप डल्ला के निकट सहयोगी मनप्रीत सिंह उर्फ पीट्टा के खिलाफ टेरर-गैंग्स्टर मामले में आरोप-पत्र संबंधित न्यायालय में वीरवार को दाखिल किया है।  उल्लेखनीय है कि पीट्टा फिलीपिंस में बैठकर खालिस्तान टाईगर फोर्स से जुडे कनाडा में रहने वाले आतंकी अर्श डल्ला की शह पर अपराध-आतंक-फिरौती का नेटवर्क चला रहा है। पीट्टा भारत-पाक सीमा से हथियार मंगवाकर देश में फिरौती के फोन करता है और डल्ला के लिए राशि इकट्ठा करता है।इससे पूर्व भारत सरकार ने फरवरी 2023 में खालिस्तान टाईगर फोर्स की गतिविधि पर रोक लगाते हुए, इसे आतंकी संगठन घोषित कर दिया था। पीट्टा आतंकी संगठन के लिए लोगों को जोड़ने व इन लोगों से आतंकी गतिविधि चलाने के कार्य को भी अंजाम दे रहा था। उल्लेखनीय है कि पीट्टा को पिछले साल फिलीaपिंस से भारत में निर्वासित किए जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। मौजूदा आरोप-पत्र दिल्ली स्थित एनआईए विशेष न्यायालय में दाखिल किया गया है। मौजूदा आरोप-पत्र को लगाकर इस मामले में यह तीसरा आरोप-पत्र है और अभी तक 21 लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया जा चुका है। पूर्व में नवंबर महीने के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अर्शदीप डल्ला गैंग के 2 शूटरों को देर रात मयूर विहार से गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनकाउंटर के बाद विदेश में छिपे गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला के 2 गुर्गों को मुठभेड़ में दबोचने में कामयाबी हासिल की. पकड़े गए एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। कनाडा में रहने वाले खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप डल्ला के गिरोह के गुर्गों के साथ पुलिस की मुठभेड़ रविवार और सोमवार की आधी रात को दिल्ली के मयूर विहार इलाके में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों शूटर पंजाब के एक मामले में पैरोल खत्म होने के बाद से फरार थे। उन्होंने एक पंजाबी गायक पर हमला करने की योजना बनाई थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *