विजय शंकर
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी पर्व के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी । मुख्यमंत्री ने शुभकामना संदेश में कहा है कि रामनवमी जैसे पर्व राष्ट्रीय एकता , अखण्डता तथा देश की सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करते हैं । उन्होंने राज्यवासियों से आह्वान किया कि पावन पर्व रामनवमी को प्रेम और भाईचारे के साथ हर्षोल्लास के साथ मनायें । वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवश्यक है । सभी लोग मास्क का प्रयोग करें , आपस में दूरी बनाकर रहें । अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलें । आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी ।