धनबाद ब्यूरो
धनबाद , 27 दिसंबर : किसान के समर्थन में ताली और थाली बजा कर विरोध दर्ज करते अमितेश सहाय केन्द्रीय अध्यक्ष झामुमो व्यवासिक प्रकोष्ठ साथ मे बियाडा के पूर्व चेयरमैन विजय झा, धनबाद कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह झारखंड पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह बड़ा गुरुद्वारा एवं छोटा गुरुद्वारा के सदस्य समेत बड़ी संख्या मे किसान साथी, नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के समय किसानों के समर्थन में आहूत आज के एक घंटा का ताली बजाओ थाली बजाओ कार्यक्रम मे उपस्थित श्री सहाय ने कहा आज देश का किसान बिल के विरोध लगभग 1 महीने से सड़कों पर उतर कर धरना कार्यक्रम कर रहा है। जिसमे दर्जनों किसान भाइयों की मौत हो गई और इस कड़ाके के ठंड में सैकड़ों किसान गंभीर बीमार हो गये पर केंद्र की सरकार अपनी जिद्द पर अड़ी है, और किसानों को सड़कों पर मरना छोड़ दी है। ये आंदोलन बिल वापस होने तक जारी रहेगा।