शराब दुकान में छापामारी : दो आरक्षी पर हमला, पुलिस ने कईयों के खिलाफ दर्ज किया मामला 

राज किशोर सिंह

जामताड़ा : करमाटाँड थाना क्षेत्र अंतर्गत मटटाँड गांव में पुलिस को हार्डकोर पुलिसिंग मंहंगा पड़ा । नरेश मंडल के शराब दुकान में छापामारी के बाद पुलिस को विरोध झेलना पड़ा और ग्रामीणों ने थाना प्रभारी रजनीश आनंद को घेर लिया। बताया जाता है कि नरेश मंडल अपने दुकान के बाहर 10 से 12 लोगों को बिठा कर शराब पिलाकर हो हंगामा कर रहा है। जिसको लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर कुछ लोग भागने लगे । वहीं कुछ लोगों द्वारा पुलिस पर जोरदार विरोध करने लगा। इसके साथ ही पुलिस के दो आरक्षी पर हमला कर दिया। जिस कारण दोनों आरक्षी बुरी तरह घायल हो गए हैं। इसके साथ ही लोगों द्वारा पुलिस गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगा, जिससे गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई जिसको लेकर थाना प्रभारी रजनीश आनंद ने रात्रि घटना को लेकर करमाटांड़ थाना में कईयों के विरुध प्राथमिकी दर्ज करा दिया जिसमें राम प्रसाद मंडल नरेश मंडल कुजूर मंडल राजू मंडल चंपा देवी मूर्ति देवी मुकेश मंडल राजीव मंडल अजय मंडल एवं अज्ञात 10 से 12 लोगों तो अभियुक्त बनाया गया।

इस संबंध में थाना प्रभारी रजनीश आनंद से पूछने पर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग दुकान में घुसकर शराब पी रहे हैं और काफी शोरगुल कर रहे हैं जिसको लेकर वहां पहुंचे तो सही में देखें कि कुछ लोगों द्वारा लॉकडउन का उल्लंघन कर रहे थे। पुलिस की गाड़ी को देखकर सभी भागने लगे जिसमें एक गाड़ी छूट गई जिसको पुलिस द्वारा लाया जा रहा था उसी बीच में वहां के लोगों द्वारा पुलिस की गाड़ी को तोड़फोड़ किया आरक्षी के साथ मारपीट किया गया जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई।

इस घटना को लेकर राम प्रसाद मंडल को पूछने पर बताया कि पुलिस द्वारा मेरे घर घुसकर तोड़फोड़ कर रहा था जिसका विरोध किया तो कहा कि तुमको झूठी केस में फंसा देंगे।

एसपी दीपक कुमार सिन्हा से जब रविवार रात्रि पहर संबंधित थाना प्रभारी एवं ग्रामीणों के बीच हुई झड़प के वाबत पूछा गया तो उन्हाने इस तरह की घटना से इंकार किया एवं कहा कि थाना प्रभारी द्वारा इसे लेकर कोई जानकारी उन्हें नहीं दी गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *