विजय शंकर
पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी, सोशल मीडिया विभाग के पद पर बिहार रिसर्च विभाग के सचिव श्री सौरभ सिन्हा को चेयरमैन मनोनित किया गया। इस बाबत अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव( संगठन) श्री के सी वेणुगोपाल ने एक पत्र जारी करते हुये यह सूचना दी है।सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन के रूप में मनोनयन के पश्चात सौरभ सिन्हा ने अपने उद्गार प्रकट करते हुए कहा कि यह कांग्रेस पार्टी ही है जिसने मेरे जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को बिहार सोशल मीडिया विभाग की ज़िम्मेदारी सौंपी। मैं इसके लिये अपनी राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनियां गांधी जी, हमारे लोकप्रिय नेता श्री राहुल गांधी जी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री के सी वेणुगोपाल जी, बिहार कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी श्री भक्त चरण दास जी, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा जी, सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री रोहण गुप्ता जी, राष्ट्रीय समन्वयक एवं सोशल मीडिया विभाग तथा बिहार प्रभारी श्री प्रणव वचछारजानी जी एवं बिहार रिसर्च विभाग के चेयरमैन श्री आनन्द माधव जी का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावे उन सभी शुभचिंतकों का भी मैं धन्यवाद करना चाहूँगा, जिन्होंने मुझे इस पद लायक़ समझ मेरी वकालत की। मैं वादा करता हूँ कि पूरी लगन, निष्ठा एवं आत्मविश्वास के साथ पार्टी की सेवा करूँगा तथा मेरी कोशिश रहेगी कि मैं पार्टी एवं हमारे पार्टी के वरीय नेताओं के उम्मीदों पर खरा उतरूँ ।
सौरभ सिन्हा के मनोनयन पर प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती अमिता भूषण, कार्यकारी अध्यक्ष डा. समीर कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह धीरज, विधान परिषद सदस्य प्रेम चंद्र मिश्रा, रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौर, कांग्रेस नेत्री जया मिश्र आदि ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए सौरभ सिन्हा को बधाई दिया।