*परीक्षा केंद्रों में लगातार सीसीटीवी की निगरानी रहेगी
सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 05 अगस्त।जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निदेशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा निर्धारित आगामी ‘ सिपाही भर्ती’ पद की लिखित परीक्षा संबंधी ब्रीफिंग जिला परिषद के सभागार में आहूत की गई। बैठक में किशनगंज में आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा केंद्रों की तैयारी पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी।
समीक्षा में बताया गया कि पूरे बिहार में 6 पाली में सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा अगस्त माह में आयोजित होनी है। दिनांक 07.अगस्त., 11.अगस्त, 18.अगस्त, 21.अगस्त, 25.अगस्त और 28. अगस्त.2024 को सिंगल शिफ्ट में दिन के 12 बजे से लेकर अपराह्न 2 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में पूरे बिहार में लगभग 17.8 लाख में से किशनगंज में दिनांक 07.अगस्त को 1899 कैंडिडेट्स एवं दिनांक 11अगस्त 2024को 2326 कैंडिडेट्स भाग लेंगे।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निदेश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों की लगातार मॉनिटरिंग की जाए। किशनगंज में 4 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इन केंद्रों में लगातार सीसीटीवी से निगरानी रखी जाए एवं परीक्षा के दिन परीक्षार्थी की चेकिंग, फ्रीस्किंग, बायोमेट्रिक सत्यापन सुनिश्चित की जाए ताकि नियमानुसार पूर्णरूपेण कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन संपन्न हो सके। परीक्षा केंद्र में मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केंद्र पर लाइट की व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी(डीईओ) ने सभी केंद्राधीक्षक से जेनरेटर की व्यवस्था करवाने का भी निदेश दिया। वही डीईओ ने सभी केंद्राधीक्षक को निदेश दिया कि नियमसंगत परीक्षार्थी के सामने ही प्रश्न पत्र खोला जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सीटिंग प्लान की भी ब्रीफिंग की गई।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रतिनियुक्ति उड़न दस्ता दल उक्त आयोजित परीक्षा में प्रतिदिन कम से कम दो बार आवंटित परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण करेंगे तथा कदाचार करते हुए पाए जाने वाले अभ्यर्थियों/व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे साथ ही परीक्षा समाप्ति उपरांत रात्रि 10:00 बजे तक परीक्षा केंद्र से बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन तक जाने वाले सभी मार्गों में यातायात व्यवस्था सुचारू रखते हुए विधि व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक सेंटर पर जाकर सुनिश्चित करेंगे कि वहां साफ सफाई , पानी की उचित व्यवस्था है या नहीं ।यदि नही है तो इसकी व्यवस्था करवाएंगे। सभी केंद्र के 200 मीटर के दायरे में कोई भी ना रहेंगे तथा दुकान भी बंद रहेगी।
इस बैठक में डीपीआरओ सह डीईओ ज़फ़र आलम, एसडीओ लतीफुर रहमान, वरीय उप समाहर्ता अजमल खुर्शीद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आतिफ इकबाल, पुलिस पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित रहे।