देवेंद्र
चिरकुंडा-(धनबाद : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच चिरकुंडा शाखा व चिरकुंडा चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चिरकुंडा स्थित अग्रसेन भवन में शुक्रवार को कोरोना वेक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज दिया गया। कुल 109 लोगों को वैक्सीन दिया गया ।
शिविर का उद्घाटन मारवाड़ी महिला समिति चिरकुंडा शाखा की संस्थापक सदस्य भगवती रूंगटा व शाखा अध्यक्ष मंजू अग्रवाल ने किया। मौके पर मंच के चिरकुंडा शाखा अध्यक्ष प्रणव गाडयान, चैंबर अध्यक्ष महावीर शर्मा, मिठू गाडयान, विपुल शर्मा, प्रतीक चौधरी, पवन गाडयान, आदर्श गाडयान, अंकुर शर्मा, तुषार अग्रवाल समेत अन्य उपस्थित थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम में रेखा कुमारी, सालोनी साल, पप्पू शर्मा, मनोज कुमार राय, मुश्ताक अंसारी शामिल थे।