बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के सभागार में मतदान को लेकर पार्टी डिस्पैच, रूट चार्ट तथा चुनाव संबंधी अन्य कार्यों की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र के हर बूथ पर स्वयं जाकर मतदान केंद्र की वास्तविक स्थिति से अवगत होने, क्लस्टर से बूथ की दूरी को ध्यान में रखकर रुट चार्ट बनाने एवं रूट चार्ट के साथ नजरी नक्शा भी निश्चित रूप से तैयार रखने का निर्देश दिया।
बैठक में बूथ के अनुसार मैनपावर तैयार रखने, पोलिंग पार्टी के ठहरने की व्यवस्था, ठहरने के स्थान पर पेयजल, शौचालय व अन्य सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने, नाश्ता, भोजन, पर्याप्त मात्रा में पीने के पानी की व्यवस्था, मेडिकल सुविधा, कम्युनिकेशन प्लान, मतदान से एक दिन पूर्व, मतदान के दिन, मतदान संपन्न कराने के बाद वापस लौटने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही डिस्पैच सेंटर से चुनाव सामग्री लेकर तथा मतदान संपन्न कराने के बाद वापस लौटने के दौरान बीच में कहीं भी नहीं रुकने की हिदायत सभी को दी गई। बैठक में एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि सेक्टर पेट्रोलिंग, जोनल पेट्रोलिंग लगातार जारी रहेगी। साथ-साथ क्विक एक्शन टीम भी मौजूद रहेंगी। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को मतदान से पूर्व फोर्स की आवश्यकता का आकलन करने तथा मतदान से पूर्व पुलिस पदाधिकारियों को क्लस्टर विजिट करने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि धनबाद जिले में चार चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। प्रथम चरण के लिए 14 मई को तोपचांची, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी, द्वितीय चरण में 19 मई को धनबाद व बाघमारा, तृतीय चरण में 24 मई को बलियापुर, केलियासोल एवं एगारकुंड तथा चौथे चरण में 27 मई को गोविंदपुर व निरसा में मतदान होगा। 17 मई को कोयला नगर के नेहरू कंपलेक्स में प्रथम चरण की काउंटिंग, 22 मई को द्वितीय चरण की काउंटिंग तथा 31 मई को तृतीय व चौथे चरण की काउंटिंग होगी। चारों चरणों के चुनाव में मुखिया के 256, पंचायत समिति सदस्य के 295, वार्ड सदस्य के 2952 तथा जिला परिषद सदस्य के 29 पदों के लिए मतदान होगा। बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, ग्रामीण एसपी श्रीमती रेष्मा रमेशन, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजीत सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।