सुभाष निगम 

नई दिल्ली : आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संजय मयूख को भारतीय न्यूज एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर चौधरी अफ़ज़ल नदीम ने कोरोना वाॅरियर्स अवार्ड्स 2021 से सम्मानित किया।भारतीय न्यूज एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि कोरोना काल में ज़रूरतमंदों को दिए गए सहयोग, प्रेरणा,कुशल मार्गदर्शन एवं सेवाकार्य करने वालों को कोरोना वाॅरियर्स अवार्ड्स से मेरी एजेंसी सम्मानित कर रही है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह- प्रभारी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संजय मयूख ने कहा कि सरकार और सामाजिक संगठनों को मिलकर समाज के लिए काम करना चाहिए।जब कोरोना काल से देश गुजर रहा है और तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी हमेशा सबके साथ मिलकर देश समाज और मानवता की सेवा के कार्य कर रही है।मैं भारतीय न्यूज़ एजेंसी की पूरी टीम को धन्यवाद देता हूँ,खासकर  भारतीय न्यूज एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर चौधरी अफज़ल नदीम साहब एवं डॉ हरभजन सिंह सिध्दू जी को जिन्होंने मुझे इस क़ाबिल समझा।इस मौक़े पर उपस्थित महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजवर्धन सिंह परमार एवं लालू कुमार भी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *